@राजनांदगांव
समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच का एक और अनूठा पहल/प्रयास सत्र 2022 मे 10 वी और 12वी के मेधावी विघार्थियो का करेगा सम्मान ।छात्र युवा मंच जिला महामंत्री भागवत वर्मा ने बताया कि छात्र युवा मंच द्वारा दो दिवसीय 10वी /12वी मेधावी विघार्थि सम्मान समारोह एंव रक्तदान शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 जुन को बर्फानी आश्रम मां पाताल भैरवी मंदिर राजनांदगांव मे किया जा रहा है।कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने आज संगठन का महत्वपूर्ण बैठक महावीर मंदिर राजनांदगांव मे संपन्न हुआ बैठक मे प्रदेश स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए और सभी ने मिलकर कार्यक्रम कि रूप रेखा व बजट तैयार किये कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक मे लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय 1. इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने कराना होगा अपना पंजीयन, सिर्फ 100 लोगो का ही होगा पंजीयन । 2. पंजीयन कराने वालो को आई कार्ड, डायरी, और पेन दिया जाएगा । 3. प्रथम दिन 10वी और द्वितीय दिन 12 वी के मेधावी विघार्थियो का किया जायेगा सम्मान । 4 .केवल 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित । 5 कार्यक्रम के दोनो दिन सभी के लिए आवास और खाने की व्यवस्था भी करेगा छात्र युवा मंच परिवार।