@रायपुर
रायपुर जिलाध्यक्ष श्री प्रेम साहू अनुसंसा में आज बैठक हुई जिसमें श्री भगत हरवंश जी को रायपुर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया और भारत प्रकाश कुर्रे जी उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनको जिला रायपुर महासचिव का जिम्मेदारी दी गई जिसमें श्री प्रेम साहू जी आभार वक्त करते हुवे आश्वासन दिया गया की जो जिम्मेदारी हमको दी गई है उसको बेखूबी से पालन करेंगे और छत्तीसगढ़ मजदूर कल्याण संगठन को मजबूत प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे और मजदूरों की हित के लिए लड़ाई लड़ेंगे भगत हरवंश और भारत प्रकाश कुर्रे जी को वकील विवेकानंद भोई,पिलेश्वर माहेश्वरी,राजू साहू, चित्ती रेड्डी,चिन्ना रेड्डी,राजा बंजारे,विजय बंजारे,सुमित साहू,यशवंत पाटिल,गोपाल साहू,मोहन साहू,अमन वर्मा,मनीष देनगान बधाई एवम सुभकामनाए दिए।