कवर्धा:- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके केमार्गदर्शन में आपराधिक गतिविधियों पर रोकथम करने थाना क्षेत्र में लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर निवासी आरोपी पति पवन कुमार ध्रुवे पिता भारत सिंह ध्रुवे उम्र 27 वर्ष साकिन दुल्लापुर द्वारा दिनाँक 05/05/2022 के रात करीबन 08/30 बजे अपनी पत्नी पूजा उर्फ हिमालिया ध्रुवे को पीने के लिए पानी मांगने पर पत्नी द्वारा जाओ निकाल कर पी लो बोलने से आरोपी पति द्वारा गुस्सा होकर हाथ झाफड़ व डंडा से मारपीट किया गया विवाद शांत नही होने पर आरोपी पति पवन द्वारा घर मे रखे टांगिया को निकाल कर टांगिया के पीछे हिस्सा से अपनी पत्नी की सिर में प्राणघातक वार कर दिया जिससे उसकी पत्नी पूजा ध्रुवे की मौके पर ही फौत हो गई है। कि सूचना मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपी पवन कुमार ध्रुवे को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार करने पर थाना तरेगांव जंगल पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी तरेगांव जंगल उप निरीक्षक युवराज साहू, के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सउनि मुकेश साहू, प्र0आर0 88 देवनारायण चन्द्रवँशी, आर0 913 रिखी मरकाम, आर0 क्र0 514 अजयकांत, आर0 क्र0 60 गिरधारी यादव, आर0 क्र0 182 पंचम बघेल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।