मई: ग्लोबल वार्मिंग का मौसम पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है। जिस वजह से इस बार मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ रही। इस भीषण तपिश के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है, जिसमें बताया गया कि मानसून तय वक्त से पहले ही दस्तक दे देगा
मौसम विभाग के मुताबिक ये सब डेटा के विश्लेषण पर आधारित भविष्यवाणी है, लेकिन मई के मध्य तक स्थिति एकदम साफ हो जाएगी। केरल से पहले मानसून दक्षिण अंडमान सागर में प्रवेश करता है। उसके वहां पहुंचने की संभावना 15-16 मई के आसपास है। इसके बाद ये 22 मई तक पूरे द्वीप समूह को कवर कर लेगा।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में गर्मी का कहर जारी है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में लू चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा। ऐसे में लोग दोपहर में घर से निकलने से बचें।