कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी '70 दिन तक लॉकअप' में रहने के बाद आख़िरकार विजेता बनने में कामयाब रहे. ट्रॉफी के साथ मिला लाखों का कैश प्राइज..!!

कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी '70 दिन तक लॉकअप' में रहने के बाद आख़िरकार विजेता बनने में कामयाब रहे. ट्रॉफी के साथ मिला लाखों का कैश प्राइज..!!

 


मुनव्वर फ़ारूक़ी: कॉमेडियन के पुलिस हवालात से 'लॉक अप' शो जीतने तक की कहानी

स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी रियलटी शो लॉकअप के विजेता बन गए हैं. कंगना रनौट के इस शो में मुन्नवर को पहले से ही मज़बूत दावेदार माना जा रहा था.

शनिवार देर रात हुए ग्रैंड फ़िनाले में कंगना रनौट ने विजेता के नाम का एलान किया. मुन्नवर के अलावा अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम फ़िनाले तक पहुंचे थे. हालांकि, मुनव्वर फ़ारूकी का ये सफ़र उतना सीधा नहीं रहा है. लॉकअप शो में भी उन्होंने अपने जीवन के कई भावुक कर देने वाले राज़ सबके सामने रखे.

एक जनवरी, 2021 को जब दुनिया नया साल मना रही थी, तब लाखों लोगों को हँसाने वाला एक गुजराती कॉमेडियन लॉक अप यानी जेल भेजा जा रहा था.

ये साल 2022 है और एक बार फिर यही कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी 'लॉक अप' के पीछे भेजा गया लेकिन ये 'लॉक अप' साल 2021 वाला नहीं, बल्कि एक रिएलिटी शो है, जिसकी होस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौट हैं.

'लॉकअप', 'बिग बॉस' जैसा रिएलिटी शो है, जिसमें कुछ मेहमान कुछ वक़्त के लिए शो में आते हैं और धीरे-धीरे शो से बाहर होते जाते हैं.

To Top