ब्यौहारी के न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह ने एक 20 वर्षीय युवती को दौड़ा दौड़ाकर पीटता रहा और दर्जन भर से ज्यादा लोग तमाशबीन बने रहे। वायरल वीडियो में साफ देख सकते है कि एक वकील उस युवती को कैसे पीट रहा है । ताज्जुब तो तब हुआ जब यह घटना कहीं और की नही बल्कि न्याय के मंदिर न्यायालय परिसर में हुई है। मारपीट की इस पूरी घटना को एक शख्स ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।