गुजरात के छोटा उदयपुर के सबसे वरिष्ठ और मौजूदा विधायक मोहन सिंह राठवा ने ऐलान किया है कि वह अभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और नौ युवाओं को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैंने लगातार 11 बार चुनाव लड़ा, जिसमें से मैं 10 बार जीता हूं और जेतपुर पावी, बोडेली और छोटा उदयपुर तालुका के मतदाताओं ने मुझे सबसे अधिक बार जीताकर गुजरात विधानसभा में भेजा है. मैं अब 76 साल का हो गया हूं.
युवाओं को मिलना चाहिए मौका
उन्होंने कहा, अब युवा नेताओं की जरूरत है जो गांव-गांव जा सकता है, लोगों के लिए दौड़ सके. उन्होंने कहा कि छोटा उदयपुर तालुका में 3 गांवों में छोटे बच्चों के प्राथमिक विद्यालयों में जाने का कोई रास्ता नहीं है, मैंने कई बार विधानसभा में इसकी मांग की है. लेकिन अब जब नए युवा उम्मीदवार तैयार हो गए हैं और शेष प्रश्नों का समाधान लेकर आए हैं, तो मुझे लगता है कि युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए.