रांची: राजधानी में सीएमओ के फर्जी लेटर पैड के आधार पर रांची के जेल रोड स्थित पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय में दाखिला की कोशिश की गई. फर्जी लेटर तैयार करने में एक छात्र नेता और एक साइबर कैफे चलाने वाले युवक की भूमिका सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद गोंदा थाने की पुलिस ने बुंडू कॉलेज के छात्र नेता मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस मामले में शामिल साइबर कैफे संचालक असीत कुम्हार फरार हो गया है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला: रांची के बुंडू निवासी गणेश महतो ने अपने भगिनी का दाखिला पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय में कराने के नाम पर ठगी का सनहा सीएमओ कार्यालय की ओर से गोंदा थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी छात्र नेता को दबोच लिया. मामला झारखंड सरकार के लेटर हेड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फर्जी हस्ताक्षर कर उपनिदेशक कल्याण विभाग रांची को एडमिशन के लिए पत्र भेजने से जुड़ा हुआ है.