थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म की शिकायत करने गई किशोरी से बलात्कार का आरोप, सभी थानाकर्मियों पर कार्रवाई
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में गैंगरेप की पीड़ता जब अपनी शिकायत करने पुलिस थाना पहुंची तो वहां के एसएचओ ने ही अपनी हवस का शिकार उसे बना लिया. मामला सामने आते ही पुलिस विभाग ने थाना के सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. वहीं, मामला के आते ही आरोपी थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज फरार हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस मामले में पाली थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ-साथ थाने के बाकी सभी पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
मामले में आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण के पांच में से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार थानाध्यक्ष की तलाश की जा रही है. कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बताया कि झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है. उन्हें 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है.