रेलवे के क्षेत्र में नौकरी तलाश कर रहे युवकों को बड़ा झटका लगने वाला है. रेलवे विभाग द्वारा देशभर में रेलवे से सम्बंधित 6 पदों को अनावश्यक मान कर हमेशा के लिएर खत्म करने का निर्णय किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन पदों पर अब कभी भर्ती नहीं होगी जिन स्थानों पर इन पदों में लोग काम कर रहे है, उन्हे दूसरे स्थानों पर काम के लिए तैनात किया जायेगा जहां कर्मचारियों की जरूरत है, जिससे उन्हें बीच में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इन सब के लिए रेलवे विभाग द्वारा सभी जोनो को चिट्ठी भेज दी गयी है. सभी जोनो को रेलवे विभाग द्वारा पत्र मिलने के बाद से ही अधिकारियो ने इस दिशा में कार्य करना प्रारम्भ भी दिया है. इस काम में महीने भर का समय लग सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महीने के भीतर ही इन सभी 6 पदों को समाप्त कर दिया जायेगा. इन 6 पदों में काम करने वाले बढ़ाई ,पेंटर ,माली, रसोइया , टाइपिस्ट और साफ़ सफाई में मदद करने वाले पद शामिल है. ये सभी पद अब रेलवे की नज़र में अनावश्यक है जिसके कारण इन्हे ख़त्म करने के बारे में सोचा जा रहा है. अब से इन 6 पदों के लिए रेलवे द्वारा कोई नहीं परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. कंपनी कर्मचारियों को प्लेसमेंट के जरिये काम पर रखेगी.