जय भीम रही बेस्ट फिल्‍म, तूफान फिल्म के लिए फरहान अख्तर को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड.. फिल्म में सूर्या...!!!

जय भीम रही बेस्ट फिल्‍म, तूफान फिल्म के लिए फरहान अख्तर को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड.. फिल्म में सूर्या...!!!

 


 12वें दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स  की घोषणा सोमवार को की गई, जिसमें फरहान अख्तर  और सूर्या की जय भीम को सबसे बड़ा सम्मान मिला. फरहान को ‘तूफान’ में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर ने भी अभिनय किया था.


वहीं, ‘जय भीम’ ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और इसको टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया. यह एक ओटीटी रिलीज भी थी और इसे खूब क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली थी. फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस तमिल फिल्म के एक्टर मणिकंदन को बेस्ट सपोर्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ को जूरी ने स्पेशल अवॉर्ड दिया. एर्गल और नाता सम्राट को बेस्ट फिल्म (जूरी) का पुरस्कार मिला. फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम किरदार में थीं. अनू कपूर और रघुवीर यादव ने समेत कई मंझे हुए एक्टर भी फिल्म में शामिल थे. फिल्म पहले बड़े पर्दे पर और बाद में ओटीटी पर रिलीज हुई.

To Top