सरकार ने देश में मौजूदा आर्थिक संकट से प्रभावित न्यून आय वर्ग के परिवारों को तीन हजार से 7500 रुपये के बीच नकद सहायता मुहैया कराने की घोषणा की..!!

सरकार ने देश में मौजूदा आर्थिक संकट से प्रभावित न्यून आय वर्ग के परिवारों को तीन हजार से 7500 रुपये के बीच नकद सहायता मुहैया कराने की घोषणा की..!!

 


श्रीलंका सरकार ने देश में मौजूदा आर्थिक संकट से प्रभावित न्यून आय वर्ग के परिवारों को तीन हजार से 7500 रुपये के बीच नकद सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है

जुलाई तक दी जाएगी नकद सहायता

व्यापार मंत्री शेहान सेमासिंघे ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए विश्व बैंक से मिली सहायता का इस्तेमाल किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि करीब 33 लाख परिवारों की पहचान की गई है जिन्हें मई से जुलाई तक नकद सहायता दी जाएगी। सेमासिंघे ने कहा, 'गरीब राहत के पात्र न्यून आय वाले परिवार, बुजुर्ग, दिव्यांग देश में जारी मौजूदा आर्थिक संकट में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सरकार ने इन परिवारों एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य की तत्काल राहत के लिए पहचान की है।'

तीन हजार से 7500 रुपये की राशि दी जाएगी

बयान के मुताबिक, बुजुर्ग भत्ता, किडनी रोगी भत्ता और दिव्यांग भत्ता जैसे विभिन्न श्रेणियों के तहत तीन हजार से 7500 रुपये की राशि न्यून आय के परिवारों के बीच वितरित की जाएगी। विश्व बैंक श्रीलंका को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता मुहैया करा रहा है। केवल बैंक खातों के माध्यम से ही नकदी सौंपी जाएगी। कोई पात्र व्यक्ति जिसके पास बैंक खाता नहीं है वह सूचित करेगा और सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा तुरंत ही खाता खुलवाया जाएगा।

To Top