बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल की शादी की चर्चाएं एक बार फिर से सुर्खियों में है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि वे इस साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं। जिसे लेकर शुनील शेट्टी एक्साइटेड है और उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
एक्टर के परिवार में लंबे वक्त बाद किसी की शादी होने जा रही है और सुनील एक पिता के तौर पर इसमें कोई भी कमी नहीं रखना चाहते हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर बेटी की शादी को ग्रैंड लेवल पर करना चाहते हैं। सुनील शेट्टी बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं। यहां तक कि सुनील ने दिसंबर में होने वाली शादी की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। आथिया के खास दिन के लिए उन्होंने बेस्ट होटल, केटरर और डिजाइनर भी बुक कर दिए हैं।