वृषभ, मकर और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें अपना आज का राशिफल.. सभी 12 राशियों का जानते हैं आज का राशिफल..!!

वृषभ, मकर और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें अपना आज का राशिफल.. सभी 12 राशियों का जानते हैं आज का राशिफल..!!

 



आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. आज मृगशिरा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल- 

मेष- आज का दिन सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की पद में उन्नति मिलने की पूर्ण संभावना है. व्यापारी वर्ग अपने काम को लेकर सक्रिय रहे, रुके हुए कार्यों को रीकॉल करने की आवश्यकता है, क्योंकि काम पूरे हो सकते हैं. युवा वर्ग को अपनी शिक्षा में अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. परिश्रम से जल्द ही उन्नति मिलने की संभावना बन रही है. जो 

वृष- आज के दिन खुद को प्रसन्न रखने के कई अवसर आपके सामने आएंगे, ऐसे अवसरों का प्रसन्नतापूर्वक आनंद लें. ऑफिस में कार्य के प्रति ध्यान रखना होगा, अन्यथा बॉस को काम नापसंद आ सकता है, जिससे बॉस नाराज हो सकते हैं.  बैंक सेक्टर से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. 

मिथुन- आज के दिन जहां एक ओर बिगड़े कामों में भी सुधार होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी लोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन ठहरें. ऑफिस में आपका काम सराहना दिलाएगा, महिला सहकर्मियों से अनावश्यक बोलचाल करने से बचना होगा. साझेदारी का काम पारदर्शिता के साथ लाभ देगा. युवाओं को क्रोध पर संयम रखना होगा. 

कर्क- आज यदि आपका कोई विशेष दिन जैसे बर्थ-डे, मैरिज एनिवर्सरी है तो उसे परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए. कार्य न बनने पर खुद को हतोत्साहित होने से बचाएं और अगर टीम में काम कर रहे हैं तो दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर आगे बढ़ें. ऑफिस के लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सभी को प्रसन्न कर देने वाला होगा. 

सिंह- आज के दिन खर्च और ख़रीददारी दोनों ही बढ़ने के आसार हैं. कोई बड़ी खरीद का लंबा समय से इंतजार है तो उसे फाइनल कर सकते हैं. लाभप्रद होगा. नौकरी में बॉस काम से खुश रहेंगे और दूसरों के लिए आपको मिसाल के तौर पर घोषित करेंगे. वहीं व्यापारियों को भी आज मेहनत बढ़ाने की जरूरत है तभी लाभ संभव है.

कन्या- आज के दिन परिश्रम के बावजूद मनचाहा परिणाम न मिलता दिखे तो निराश न हों. ऑफिस में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो जूनियर्स पर गुस्सा न करें अन्यथा कार्य में बाधा हो सकती है. पैतृक कारोबार से जुड़े लोगों को सामंजस्य बनाकर चलने की जरूरत है ऐसा न करने पर व्यापार में घाटे का आसार हैं. 

तुला- आज के दिन मानसिक अशांति से जूझना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर चिड़चिड़ापन और क्रोध से भी बचकर रहना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. ऑफिस के कामकाज में मन लगाएं, गलती की सूरत में नुकसान उठाना पड़ सकता है. कारोबार में कुछ मुश्किलें सामने खड़ी हो सकती हैं.

वृश्चिक- आज के दिन आलस्य आपके कार्य को बाधित कर सकता है इसलिए एक्टिव रहते हुए कार्यों को पूर्ण करने में फोकस करें.फर्स्ट इंप्रेशन इज दी लास्ट इंप्रेशन को ध्यान में रखते हुए, ऑफिशियल मीटिंग के दौरान पॉजिटिव व्यवहार रखना चाहिए, सामने वाले पर आपकी वाणी का भी बहुत गहरा असर पड़ेगा. व्यापारियों को वर्तमान समय में आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है बस धैर्य बनाए रखें, 

धनु- आज के दिन पिछले कई दिनों से जो तनाव चला आ रहा था अब उससे भी कुछ राहत मिलने की संभावना है, मानसिक रूप से बहुत कूल रहना है. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. दवा से संबंधित जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है, साथ ही व्यापार के विस्तार पर भी ध्यान देना चाहिए. युवा वर्ग को खाली समय में पुस्तक लेख पढ़नी चाहिए, 

मकर- आज के दिन आपको खूब मेहनत करनी है, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आराम कम करने का मौका मिलेगा. ऑफिशियल समस्याएं जो अभी तक बड़ी लग रही थी वह वास्तव में इतनी बड़ी नहीं है, जितना की आप सोच रहें हैं.पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले पार्टनर की बातों पर भरोसा रखें, वर्तमान में कहीं कारणों से एक दूसरे का विश्वास खो सकते हैं.

कुम्भ- आज के दिन मानसिक रूप से प्रसन्न रहने वाले है, क्योंकि यह प्रसन्नता कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल कार्य में तेजी बनाए रखें और कोशिश करें कि कोई भी कार्य पेंडिंग न हो. 

मीन- आज के दिन सपरिवार मिलकर संध्या के समय आरती अवश्य करें, साथ ही महादेव को किशमिश का भोग लगाएं. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो नया ऑफर मिलने पर उसे हाथ से जाने न दें, हो सकता है यहां से कोई नया मार्ग मिलेगा.खुदरे व्यापारियों को मुनाफा मिलने की संभावना बन रही है, पिछले दिनों की गयी कठोर मेहनत लाभ देकर जाएंगी. 

To Top