@अंजनिया
सट्टा का खेल अब हाई टेक हो चुका है ,अब पेन कागज की आवश्यकता नही,क्योंकि मोबाइल पर ही मेसिज द्वारा नम्बर लिखे जा रहे है।मोबाइल से ही गूगल पे द्वारा मेमेंट कर दिया जाता है।
ऐसे लिखी जाती है मोबाइल में सट्टा नम्बर व रकम,,,
जैसे,,,, ओपन, 1 - 200
7-100
4- 400
यह ओपन के नम्बर है जिसमे प्रथम 1 य 7 य 4 में 200,100,400 की रकम लगी है,
ऐसे ही क्लोज लिखी जाती है
जोड़ी भी ऐसे ही लिखी जाएगी
जैसे,,,, 34 - 100
66 - 200
यानी 34 नम्बर में 100 रुपए 66 नम्बर में 200 रुपए लगाए गए। ऐसे ही अन्य नम्बरो की जोड़ी में रकम लिखी जाती है ।
ओपन में आने पर 1 रुपए के 9 रुपया भुकतान होगा, क्लोज पर 12 रुपए पर 1000 के लगभग रकम आंशिक आगे पीछे हो सकती है।
मण्डला,बम्हनी,लिमरुआ,सिलगी,व अंजनिया माधोपुर रामनगर ककैया आसपास के ग्रामो में सट्टे के 3 खेल है,जो खेले जा रहे है।
1,,,,,, टाइम बाजारओपन 1.15 दोपहर, क्लोज,2.15 दोपहर को आती है।
2,,,,,,, कल्याण,,,,ओपन,,4.10 शाम, क्लोज,,,6.10 बजे शाम को आती है।
3,,,,, राजधानी ओपन,,9. 35 रात्रि व क्लोज,,,रात्रि 12 बजे आती है,
बतादे सट्टे के इस खेल में सबसे अधिक गरीब तपके के लोग मजदूर, आटो चालक जैसे लोग फंसे है।कुछ लोग तो नम्बरो की रनिंग खेलते है जिससे वे ओर अधिक लूट रहे है।सट्टे के इस खेल में किसी का बस नही जो इसे बंद करा सके ।
थाना बम्हनी क़े लिमरुआ चौकी अंजनिया के आसपास क्षेत्रों में ऐसे सटोरिये है जो ओपन,क्लोज,जोड़ी की रकम स्वयम बगैर डकार के खाते है।क्योंकि खिलाने वाले के पास 99 अंक है। पर खेलने वाले के पास केवल उसी के दो चार अंक
पैसे बनाने के चक्कर मे गरीब इस खेल में फंसता जा रहा है । खेल ,बम्हनी के लिमरुआ,ग्वारा,सर्री, सिलगी व अन्य ऐसे ग्राम है जहां से बम्हनी अंजनिया माधोपुर लिमरुआ सट्टा पट्टी मोबाइल पर आती है।