CG :- सूरजपुर एन.एस.यू.आई. द्वारा अपने संगठन का 52वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया...-

CG :- सूरजपुर एन.एस.यू.आई. द्वारा अपने संगठन का 52वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@सूरजपुर
NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन के आह्वान पर, युवाओं के प्रेरणास्रोत भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव व NSUI राष्ट्रीय महासचिव श्री विशाल चौधरी के निर्देशानुसार, युवाओं के मार्गदर्शक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा व NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय के आदेशानुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) का 52वां स्थापना दिवस NSUI के पूर्व प्रदेश सचिव व सूरजपुर के युवा छात्रनेता श्री कौनेन अंसारी के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ NSUI की स्थापना करने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के छायाचित्र के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री रामकृष्ण ओझा व सूरजपुर एनएसयूआई छात्रनेता कौनेन अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया और संगठन का ध्वज फहराया गया। वहीँ जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनका हाल भी जाना।
कार्यक्रम के दौरान कौनेन अंसारी ने कहा कि एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मानने वाला संगठन है बिना धर्म-जाति देखे छात्र-छात्राओं के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, संगठन हमेशा से युवाओं की आवाज उठाता रहा है और सकारात्मक रवैये से शासन के समक्ष अपनी मांगों को प्रस्तुत करता रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाहिद खान, योगेश मित्तल, अदनान सिद्दीकी, मनीष देवांगन, अशरफ रजा, समीर राजवाड़े, गुलाब रकवाड़े, वारिश अंसारी, प्रियांशु साहू, आरिफ अली, सुंदरम, साजिद हुसैन, क्षितिज, अफरोज खान, धर्मेंद्र, सादाब, फैज़ान, ईबादुल, शत्रुघन, ओमप्रकाश, जुगनू इत्यादि कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
To Top