राम नाम का नारा लगाते हुए हिंदू संगठनों ने रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के सामने की तोड़ी दीवार, भड़के यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह – तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कटनी के रेलवे स्टेशन के बाहर 9 अप्रैल को हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन के बाहर बने हनुमान मंदिर के सामने की दीवार तोड़ दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स भड़क गए।
यह है पूरा मामला : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 साल पहले स्टेशन के सौंदर्यीकरण के समय प्रशासन रेलवे स्टेशन के बगल से मंदिर को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करना चाह रहा था लेकिन हिंदू संगठन इसके विरोध में खड़े हो गए थे। जिसके बाद मंदिर को हटाने के बजाय उसके सामने दीवार खड़ी कर दी गई। अब हिंदू संगठन द्वारा इस दीवार को भी तोड़ दिया गया।