वाड्रफनगर - में आज ऐतिहासिक रैली का कार्यक्रम हुआ संपन्न! जय श्री राम ऐतिहासिक भव्य रैली आज तक..?

वाड्रफनगर - में आज ऐतिहासिक रैली का कार्यक्रम हुआ संपन्न! जय श्री राम ऐतिहासिक भव्य रैली आज तक..?

 


वाड्रफनगर - में आज ऐतिहासिक रैली का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जय श्री राम ऐतिहासिक भव्य रैली आज तक का रहा, 10 अप्रैल 2022 जो चैत्र नवरात्रि रामनवमी के उपलक्ष में निकाला गया। जहां छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के सीमा के पास बलंगी के बाबा बंशीधर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विशाल शोभायात्रा कमलपुर, जनकपुर, रमेशपुर, रघुनाथनगर, सरना, गैना, बेतो, केनवारी, पंडरी तथा वाड्रफनगर के महामाया मंदिर में जाकर संपन्न हुआ। जहां वाड्रफनगर में महामाया मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। वाड्रफनगर के हनुमान मंदिर प्रांगण से शस्त्र पूजा का आयोजन भी किया गया तत्पश्चात महामाया मंदिर की ओर प्रस्थान किया गया जहां पूजा अर्चना पश्चात महामाया मंदिर प्रांगण में इस महान शोभायात्रा रैली का समापन हुआ। जहां हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ देखने को मिला।



To Top