रीवा में हुए गैंगरेप के दो मुख्य आरोपी महंत सीताराम और विनोद पांडेय...गिरफ्तार एवं चला बुलडोजर...l

रीवा में हुए गैंगरेप के दो मुख्य आरोपी महंत सीताराम और विनोद पांडेय...गिरफ्तार एवं चला बुलडोजर...l

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में हुए गैंगरेप के दो मुख्य आरोपी महंत सीताराम और विनोद पांडेय को



30 मार्च को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के अगले ही दिन CM शिवराज सिंह के आदेश पर रीवा में बने महंत के पुश्तैनी मकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया. इसके साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सिविल लाइन थाने से जिला न्यायालय पहुंची. पैदल ही. कारण बताया कि गाड़ी खराब है. साथ ही पुलिस ने ये भी कहा है कि अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

To Top