गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अप्रैल तक के लिए धारा 144 को लागू कर दिया गया है. पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्ध नगर ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है. बता दें रमजान, रामनवमी, अंबेडकर जयंती, हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा और सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 के चलते धारा 144 को नोएडा में लागू किया गया है. अप्रैल महीने में 2 तारीख से चैत्र नवरात्रि और रमजान का महीना शुरू हो रहा है. वहीं 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 16 अप्रैल के हनुमान जयंती, 17 अप्रैल को ईस्टर और 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा की नमाज है. ऐसे में नोएडा मे 30 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
इस महीने सभी त्योहारों, चुनाव व बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया है ताकि शांति व्यवस्था को पुलिस विभाग कायम कर सके. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि त्योहारों, व कई कार्यक्रमों के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से यह आवश्यक है कि किसी भी तरह की शरारती तत्वों को ऐसी गतिविधियां करने से रोका जाए, जिससे कोई प्रतिकूल वातावरण बनने की आशंका हो.