@बालोद
बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम तवेरा में चैत्र नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस नवमी तिथि पर रविवार को बारले परिवार द्वारा स्थापित माता की ज्योत जंवारा का बड़े ही धूमधाम से किया विसर्जन किया गया। इस दौरान माता के भक्तों के द्वारा जस गीत की धुन और माता के जयकारों के साथ गांव में विराजित मनोकामना ज्योत जंवारा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांव के शीतला मंदिर पहुंची जहां विधिवत पूजन के बाद तालाबों में ज्योत कलश का विसर्जन किया गया। नव दिनों तक विधि विधान से पूजन, हवन के बाद रविवार को ज्योत जंवारा का विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की अंतिम बिदाई देखने पहुंचे।
गूंजे माता के जयकारे
ज्योत जंवारा विसर्जन के दौरान माता के भक्तों ने द्वारा शीतला मईया की जय भक्त महावीर बंजरग बली की जय काली मईया की जय के जयकारों के साथ ज्योत जंवारा का विसर्जन किया गया।
विसर्जन के बाद प्रसाद का किया गया वितरण
माता के ज्योत कलश जंवारा विसर्जन के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं श्री राम धर्मोत्सव युवा समिति के युवाओं ने श्रद्धालुओं और राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया।