Up - मैनपुरी मामला कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे का है। जहां मुखबिर की सूचना पर राह चलती हुई महिला के पास तमंचा होने की सूचना मिली थी। महिला कांस्टेबल ने तलाशी के दौरान महिला के पास से तमंचा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है जनपद फिरोजाबाद की निवासी करिश्मा पुत्री पूरन सिह यादव किसी कार्य से शहर में आई थी जिसकी शहर के पास रठेरा गांव में उमेश नाम के व्यक्ति के यहां उसकी ननिहाल बताई जा रही। पेशे से महिला शिक्षका बताई जा रही। फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षिका कहां तैनात है तमंचा लेकर कहां जा रही थी पुलिस जानकारी जुटाने में जुट गई है।
देखिए वायरल वीडियो -