कलेक्टर ने बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी एवं विभाग आपस में समन्वय रखें जिससे त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों की उपस्थिति, समय, फील्ड भ्रमण का रोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए, जिससे पशुपालकों को ज़रूरी परामर्श लेने में असुविधा ना हो।
आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में वारिस तक ज़रूर दें सूचना - कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में राशि जारी होने की सूचना संबंधित वारिस को जरूर दें। जिससे उन्हें किसी तरह का संशय न रहे।
समाधान तुंहर दुआर शिविर में मिले पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन स्वीकृति के पश्चात संबंधित को जानकारी अवश्य दें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को कहा कि एनएसएपी पोर्टल में प्रकरणों को पंजीकृत कर जिला कार्यालय से अप्रूवल की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ।