चुनावी तंत्र - 4 राज्यों में जीत के बाद BJP का नया प्लान "छत्तीसगढ़, राजीस्थान, मध्य प्रदेश" आदि राज्यों में "PM मोदी" होंगे पार्टी का चेहरा,CM केन्डिडेट का चेहरा नहीं बताया जाएगा..!!

चुनावी तंत्र - 4 राज्यों में जीत के बाद BJP का नया प्लान "छत्तीसगढ़, राजीस्थान, मध्य प्रदेश" आदि राज्यों में "PM मोदी" होंगे पार्टी का चेहरा,CM केन्डिडेट का चेहरा नहीं बताया जाएगा..!!


BJP की सोच नई पीढ़ी पर ज्यादा रहे ध्‍यान, युवाओं पर ज्यादा खेलेगी दाव... 

4 राज्यों की जीत के बाद BJP का नया प्लान:मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मोदी होंगे पार्टी का चेहरा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में मिली शानदार जीत के बाद BJP ने इस साल के आखिर और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में साल 2023 में होने वाले चुनावों में BJP का चेहरा PM नरेंद्र मोदी ही होंगे।

सूत्रों के मुताबिक इन राज्यों में नई पीढ़ी को आगे लाने पर काम किया जा रहा है। चुनाव के बाद CM का नया चेहरा सामने लाया जाएगा। BJP ने नवंबर 2022 में गुजरात, हिमाचल और 2023 में होने वाले चुनावों की पूरी स्ट्रैटजी तैयार कर ली है। 


To Top