नवनिर्मित महिला परामर्श केंद्र में शेड निर्माण का हुआ भव्य उद्घाटन
जरही:-सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन शिलान्यास किया ।नगर पंचायत जरही में शिक्षा मंत्री ने राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत प्रतीक्षा बस स्टैंड निर्माण कार्य लागत 18 लाख का भूमि पूजन किया और 14वें वित्त योजना तर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 13 लाख 80 हजार , 15 वित्त योजना अंतर्गत जरही चौक से हाईस्कूल तक स्ट्रीट लाइट कार्य लागत 1200000 व 15 वे वित्त योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 11 लाख 64 हजार का भूमि पूजन किया। इसी कड़ी में 14 वे वित्त योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक02,06,07,09 एवं 11 में फुटपाथ निर्माण कार्य लागत 1603000 का लोकार्पण किया , 14 वित्त योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01एवं 10 में सीसी रोड निर्माण कार्य 1800000 ,15 वे वित्त योजना अंतर्गत शीतला मंदिर से शिव किराना तक स्ट्रीट लाइट कार्य लागत 21 लाख 26 हजार ,अधोसंरचना डामरीकरण बीटी रोड निर्माण कार्य लागत से 37 लाख तीन हजार, राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत नरूवा ,गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी (गौठान)निर्माण कार्य लागत 19लाख 11,000, सरगुजा प्राधिकरण अंतर्गत महिला परामर्श केंद्र हेतु शेड निर्माण कार्य लागत 500000 एवं विधायक निधि मद अंतगर्त वार्ड क्रमांक 01 में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 511000 का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, एसएससीएल मंत्री प्रतिनिधि रविंद सिंह, पंचायत अध्यक्ष बीजू दर्शन, पार्षद निशा बीजू दर्शन, एल्डरमैन प्रवीण सिंह भोला, प्रेम राजवाड़े, एवं सभी नगर पंचायत के पंचायत वासी उपस्थित रहे।