वॉट्सऐप एक नए बीटा वर्जन परर काम कर रहा है, जिसका नाम वॉट्सऐप बीटा 2.22.11 है. इस पर कंपनी एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स बगैर मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी चैटिंग कर सकेंगे. वर्तमान में वॉट्सऐप से किसी भी अनजान नंबर को मैसेज भेजने के लिए उसे अपने फोनबुक के कॉन्टैक्ट में सेव कर सकते हैं, ऐसे में कई बार बहुत से लोगों के नंबर मोबाइल बुक में सेव हो जाते हैं.
2- अब 2GB तक का डाटा फ़ाइल भी भेंज पाएंगे.. यह फ़ीचर और भी ऐप को नुकसान पहुचा सकती है...