जांजगीर-चांपा : रेत का अवैध परिवहन करने पर 12 ट्रैक्टर को किया गया जब्त : प्रकरण पंजीबद्ध, खनिज उड़नदस्ते की कार्रवाई
@जांजगीर-चांपा
जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा आज बलौदा-पंतोरा क्षेत्र मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन करने वाले 12 ट्रैक्टर की जप्ती की कार्रवाई की गई। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि आज सुबह खनिज उड़नदस्ता दल की जांच में कुल 12 वाहन ट्रेक्टर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए। सभी खनिजमय वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 10 ट्रैक्टर वाहनों को पुलिस थाना बलौदा में और 02 वाहन को पंतोरा उप-थाना मे पुलिस अभिरक्षा मे सुरक्षार्थ रखे गए हैं। वाहन मालिकों के विरूद्ध खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण नियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सूरजपुर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही जारी : 8 वाहन जप्त, थाना को सुपुर्द
@सूरजपुर
राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध परिवहन एवं उत्खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमे आज 8 वाहन जप्ती की कार्रवाई की गई। अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। आज खनिज विभाग द्वारा 5 ट्रैक्टर जप्त की गई जिसमें रेत के 01 वाहन, ईंट के 01 वाहन तथा गिट्टी के 03 वाहन, इस प्रकार सूरजपुर एसडीएम ने 1 ट्रैक्टर रेत प्रेमनगर व 1 ट्रैक्टर रेत सूरजपुर में और भैयाथान एसडीएम ने 1 ट्रैक्टर रेत लोड गाड़ी जप्त किया है। कुल 08 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाया गया। उक्त वाहनों को जप्त कर समीपस्थ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला में खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन को नियंत्रित करने हेतु खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं उत्खनन में लिप्त वाहन मालिकों पर नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। वहीं अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भण्डारणकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भण्डारणकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
राजनांदगांव : कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजनांदगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वालों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई
दो स्थानों से लगभग 22 हाइवा भंडारित रेत का दस्तावेज मौके पर पेश नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवारई की गई
@राजनांदगांव
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी श्री अरूण वर्मा के निर्देशन में आज राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजनांदगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वालों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की गई। दो स्थानों से लगभग 22 हाइवा भंडारित रेत का दस्तावेज मौके पर पेश नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने सिंगदई के शंकरलाल देवांगन के आवासीय परिसर में रखे हुए लगभग 10 हाइवा रेत, मोहारा नदी क्षेत्र में रोड किनारे पुरूषोत्तम प्रजापति द्वारा खुले एरिया में रखे हुए लगभग 12 हाइवा भंडारित रेत तथा एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर से जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मोहारा रोड किनारे लगभग 50 हजार अवैध ईंट निर्माण करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। सभी के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जशपुरनगर : अवैध खनिज उत्खनन पर पत्थलगांव में 3 एवं सन्ना में 2 प्रकरण दर्ज
वाहनों को संबंधित थानों में जब्त किया गया
@जशपुरनगर
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश में राजस्व विभाग पुलिस विभाग और खनिज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और वाहन जब्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पत्थलगांव क्षेत्र में 3 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें 1 ट्रैक्टर रेत के, 1 ट्रेक्टर गिट्टी के एवं 1 हाइवा क्वार्टज अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। उक्त सभी गाड़ी पत्थलगांव थाने में अभीरक्षार्थ रखा गया है। इसके अलावा सन्ना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर पकड़ा गया है। उक्त दोनों ट्रैक्टर को सन्ना थाने में रखा गया है। जिले में अवैध रेत के उत्खनन करने वालों पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जब्त किया जा रहा है। आगे भी कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देश में कार्यवाही जारी रहेगी।
बालोद : जिला मुख्यालय में रेत के अवैध भंडारण की शिकायत पर की गई जाॅच, नहीं पाया गया अवैध भण्डारण
@बालोद
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत रेत घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें जलभराव एवं अन्य कारणों से रेत उत्खनन व परिवहन बंद होना पाया गया। प्रभारी खनि अधिकारी श्री प्रवीण चन्द्राकर ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के आसपास रेत के अवैध भण्डारण की शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत की जाॅच खनिज अम्ला एवं राजस्व विभाग द्वारा वार्ड पार्षद की उपस्थिति में मौका जाॅच किया गया। जाॅच में पाया गया कि सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के आसपास भण्डारित रेत श्री दिनेश तापड़िया एवं श्री गोपाल जाजू का है, जो लगभग दो-दो हाईवा अलग-अलग भण्डारित करके रखा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा ठेकेदारों से घर बनवाने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा खनिज संबंधी रायल्टी पर्ची मौके पर प्रस्तुत किया गया। किसी अन्य जगह पर विक्रय नहीं किया जा रहा है। किसी अन्य जगह विक्रय नहीं करने के कारण अवैध भण्डारण की श्रेणी में नहीं आता है। प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत रेत घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें जलभराव एवं अन्य कारणों से रेत उत्खनन व परिवहन बंद होना पाया गया।