@छत्तीसगढ़
ग्राम अमोदी मे मिडिल स्कूल का हाल दिनों दिन ख़राब होते जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के सदस्य टिकेश साहू ने बताया की मिडिल स्कूल मे तीन क्लास है 6वी से 8वी तक और टीचर सिर्फ दो, इससे बच्चों को नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं होता वैसे ही कोरोना काल मे बच्चों का पढ़ाई सही ढंग से नहीं हुआ कांग्रेस सरकार लगतार स्कूलो को सरकारी करने मे लगे है लेकिन टीचर लाना भूल रहे है सरकार इसपर अतिशीघ्र ध्यान दे ताकि बच्चों को सही शिक्षा प्राप्त हो।