CG :- कर्मा मंदिर समोदा में स्व.श्री हिरवानी के छाया चित्र में फूल गुलाल लगा श्रद्धांजलि अर्पित किये...-

CG :- कर्मा मंदिर समोदा में स्व.श्री हिरवानी के छाया चित्र में फूल गुलाल लगा श्रद्धांजलि अर्पित किये...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
आज साहू समाज समोदा परिक्षत्र में स्व.श्री अर्जुन हिरवानी  (प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. साहू समाज) के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुऐ ।कर्मा मंदिर समोदा में श्री हिरवानी के छाया चित्र में फूल गुलाल लगा कर उनके साहू समाज के कार्यकाल एवं जीवन परिचय को याद किया गया व मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमे श्री रामानंद साहू,अवध राम साहू,लखन साहू,फागु लाल साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष ,हरिराम साहू परिक्षत्र सचिव,खेलु साहू सरपंच बनरसी,रेवा साहू,खुलेश साहू,भीषम साहू,चंद्रशेखर साहू,मंनोज साहू,खिलावन धीवर तोलेन्द्र साहू व साहू समाज उपस्थित रहे।
To Top