@भिलाई//अविनाश यादव।।
गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा के तत्वधान में सतनाम भवन भिलाई -3 में गुरु घासीदास बाबा की 265वी जयंती मनाई गई जिसमें दिनांक 17/12/ 2021 को भिलाई 3 के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा घासीदास की शोभा यात्रा राज धुमाल दुर्ग, अखाड़ा पार्टी बनबरद एवं रिदम दुलदुल घोड़ी डांस एवं मयूर डांस जबलपुर मध्य प्रदेश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई एवं दिनांक 18/12/ 2021 को संध्या 4:00 बजे ग्राम नरदहा जिला रायपुर के पंथी भजन के साथ जैतखाम में झंडा ध्वजारोहण किया गया और रात में मनमोहक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद भूषण लाल जांगड़े जी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया जी, विशेष अतिथि के रुप में नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिला भिलाई मंत्री श्रीमती सुषमा जेठानी, भाजपा अजा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश सदस्य गुलशन ढिंढे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास के मनखे - मनखे एक समान के संदेश को लेकर मानव समाज को बाबा के पद चिन्हों पर चलने की सिख दी ! कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल व कार्यक्रम का आभार संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट /नोटरी मोतीराम कोशले ने किया ! कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक गोकरण भारती, सलाहकार अर्जुन महिलांग, अध्यक्ष मोतीराम कोशले, उपाध्यक्ष महेश खरे सचिव पारथ बंदे,सह सचिव भागीराम देशलहरे, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बांधे, भगवानदास कुर्रे, पीके बंजारे, हरिश्चंद्र युवराम गायकवाड, नरेश धारी, मूलचंद भारद्वाज, कन्हैया लाल जांगड़े, हनुमान सिंह सोनवानी, जय नारायण धृतलहरे, दिलीप बंदे, सुनील कुमार महिपाल, निर्मल कुर्रे , रेवाराम बंजारे, सीताराम दिवाकर, गणेश राम चेलक, धन साय गहिरवारे, गिरीश, लक्ष्मी नारायण लहरे, अजय बंदे, मिथुन बंदे, नारायण जांगड़े, चंद्र प्रकाश कोश, अक्षय बंजारे, सुभाष कोसरिया, चंद्रा गहिर, महेश चतुर्वेदी, शुभम गेंडरे, संदीप बंदे मनोज डहरिया, अमित बंजारे, रजत बंजारे, राजकुमार गायकवाड, भूपेश कुर्रे, पार्वती कुर्रे, महेश्वर कुर्रे, किशनलाल टंडन, उदयराम लहरें, कोमल बर्मन, कार्तिक राम, बसंती बंजारे, हलदार लहरें, रामप्रसाद बंजारे, संतोष बघेल, सुमित कुमार बंजारे, प्रवीण बंजारे, इतवारी राम बंजारे, राजकुमार डहरिया, जी के भारद्वाज, आरडी डीके कोशले, घनश्याम कुमार भारद्वाज, उमेंद्र गहिरवारे, सी एल बघेल, ए. आर. कांत, सी एल खुटेल, कोमल बघेल ए के डहरिया जी डी नारंग, कामता लाडले, के एल गायकवाड, टीकम, गोविंद नवरंगे, धनेश खरे श्री राम कुर्रे, सुरेश भारद्वाज, उत्तरा मनहर, रामचरण बघेल, संतोष कुर्रे, पवन बघेल, जयप्रकाश भारती, पुष्पेंद्र ज्ञानिकराम बघेल, सीताराम दिवाकर, रामनारायण, पवन सोनवानी सोमकांत जोगी, दाऊलाल पहरी आदि हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।