@राजनांदगांव
छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन में समाज सेवा के क्षेत्र में तथा रक्तदान क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रक्तवीरो तथा संगठनों को सम्मानित किया गया।
समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नीलेश सिन्हा को भी इस अधिवेशन में छात्र परिवार ने रक्तदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए सम्मानित किया।
प्रत्येक वर्ष नीलेश सिन्हा अपने दोस्तों के सहयोग से अपने गांव सहसपुर दल्ली में "विशाल रक्तदान शिविर" आयोजित कराता है और क्षेत्र के लोगों को सफलतापूर्वक उपलब्ध कराता है।
नीलेश सिन्हा खुद 12 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा आसपास के लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं उनसे जुड़े हुए लोग भी रक्तदान के प्रति काफी जागरूक है, जरूरत पड़ने पर राजनांदगांव, रायपुर,दुर्ग तथा भिलाई में भी रक्त उपलब्ध कराता है।