*गांधी जयंती पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद पंचायत द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के 14 वार्ड पंच नहीं हुए उपस्थित*
*गांधी जयंती पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में अनुपस्थित सरपंच और 14 पंचों को ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर मांगा गया जवाब*
*विशेष ग्राम सभा में अनुपस्थित नोडल अधिकारी की जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत कर सचिव के द्वारा कार्यवाही के लिए किया गया मांग*
सुरजपुर/भैयाथान-बरौधी:- जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरौधी के सरपंच बसंती किंडो, सचिव रामकुमार राजवाड़े और पंचों की मनमानी से जनता है त्रस्त कई बार शिकायत करने के बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा आज तक नहीं कि गई कोई कार्यवाही जिससे सरपंच सचिव के हौसले है बुलंद।
ज्ञात हो कि 2 नवंबर को देश अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाती है जहाँ ग्राम पंचायतों में इस दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है लेकिन जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरौधी में इस वर्ष ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया क्योंकि आयोजित ग्राम सभा में जनपद पंचायत भैयाथान द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अनुपस्थित रहे इनके साथ ही ग्राम पंचायत बरौधी के मुखिया/सरपंच बसंती किंडो और ग्राम पंचायत बरौधी के 14 वार्ड पंच उपस्थित नहीं हुए जिसके कारण ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार राजवाड़े के द्वारा आयोजित विशेष ग्राम सभा को ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करते हुए उपस्थित ग्रामीणों की सहमति से अगले तिथि तक निरस्त किया गया।
ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच पंचायत भवन में नहीं होते उपस्थिति:-- ग्राम पंचायत बरौधी में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच बसंती किंडो और सचिव रामकुमार राजवाड़े की मनमानी चरम पर है ये अपनी मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत बरौधी के पंचायत भवन में कभी उपस्थित नहीं होते ग्राम पंचायत बरौधी के ग्रामीणों को अपने काम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है ग्रामीण राशन कार्ड, पेंशन, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहिय कई अन्य जरूरी कार्य करवाने के लिए भटकना पड़ता हैं लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पंचायत भवन से हमेशा नदारद रहते हैं ग्रामीणों को काम करवाने के लिए हमेशा सचिव और सरपंच के घर तक जाना पड़ता है।
ग्राम पंचायत बरौधी की जनता है परेशान:-- ग्राम पंचायत बरौधी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच बसंती किंडो और सचिव रामकुमार राजवाड़े की मनमानी से ग्रामवासी त्रस्त है, ग्राम पंचायत बरौधी में सबसे नया सरपंच का चुनाव हुआ है और नए सचिव की पदस्थापना हुई है तब से ग्राम पंचायत बरौधी का विकास रुक सा गया है क्योंकि ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच बसंती किंडो और सचिव रामकुमार राजवाड़े पंचायत भवन में कभी उपस्थिति नहीं होते ग्राम पंचायत का भ्रमण कभी करते ही नही, ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदनों और मांग पत्रों का महत्व होता ही नहीं क्योंकि इनके द्वारा इन मांग पत्रों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाया ही नहीं जाता ऐसे में ग्राम पंचायत बरौधी का विकास कैसे होगा।
मूलभूत सुविधाओं से ग्रामवासी है कोसो दूर:-- ग्राम पंचायत बरौधी में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरौधी में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है जबसे ग्राम पंचायत में नया सरपंच और नया सचिव आए हैं तब से ग्राम पंचायत बरौधी मूलभूत सुविधाओं से काफी दूर है ग्राम पंचायत बरौधी में ना ही रोड का निर्माण कराया जा रहा है, ना हेड पंप का मरम्मत कराया जा रहा है ना ही ग्राम पंचायत में लगे बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है पूरा ग्राम पंचायत अंधेरा में डूबा हुआ है यहाँ तक ग्राम पंचायत भवन के बाहर ही बिजली की ब्यवस्था नही है जो हमेशा बाहर अंधेरा छाया रहता है।। ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में लाभार्थी पेंशन धारियों को पेंशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय कुछ लोगों को अभी तक पैसा का वितरण नहीं किया गया है, ग्राम पंचायत में बेरोजगारों के लिए रोजगार की समस्या बनी हुई है वही ग्राम पंचायत बरौली के उप सरपंच के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव फंड के पैसा का हरण कर बिना वजह खर्च कर रहे हैं जबकि इसका हिसाब मांगने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता है। ग्राम पंचायत के निवासी जब भी अपने आवश्यकता के अनुरूप या अपने काम को लेकर सरपंच सचिव को आवेदन दिया जाता है तो उसका इनके द्वारा कोई निराकरण नहीं किया जाता है जिससे ग्रामवासी कई परेशानियों से ग्रस्त हैं और परेशान हैं।
उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद नहीं किया जाता है कोई कार्यवाही:-- आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासी और ग्राम पंचायत बरौधी के उप सरपंच रामाशंकर राजवाड़े के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच और सचिवों की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाती है, उच्च अधिकारियों को शिकायत स्वरूप कई आवेदन किए गए हैं लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा भी ग्राम पंचायत बरौधी के सरपंच बसंती किंडो और सचिव रामकुमार राजवाड़े के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई तो ग्राम पंचायत बरौधी के निवासी कहाँ जाये किससे अपनी परेशानी बताये जो हल करेगा यहां तक कि ग्राम पंचायत बरौधी ऐसी जगह पर है जहाँ अगल बगल नगर पंचायत भटगांव और जरही है जहां हमेशा जिला के अधिकारियों और बड़े नेताओं का भ्रमण होते रहता है फिर भी इन अधिकारियों और बड़े नेताओं की नजर में ग्राम पंचायत बरौधी नहीं आया जहां कभी जिले के अधिकारी और बड़े नेता पहुंचे हो और ग्राम वासियों की शिकायत सुने हो जो उनकी परेशानियों को दूर कर सके जो कि एक सोचनीय विषय है क्या वाकई में जिला के अधिकारियों जनपद पंचायत के अधिकारियों और बड़े नेताओं की नजर ग्राम पंचायत बरौधी में नहीं पड़ती जो कभी ग्राम पंचायत बरौधी भी आ सके और ग्राम वासियों की समस्याओं को दूर कर सकें।