CG :- योग के साथ समस्त छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं गीता की शिक्षा... विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल में...-

CG :- योग के साथ समस्त छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं गीता की शिक्षा... विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल में...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग
 नियमित योग क्लास में अब बच्चों को रोज गीता अध्ययन कराया जाएगा योग कक्षा शिवपुरी जामुल में बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के साथ-साथ गीता का भी अध्ययन कराया जाएगा जिसका शुभारंभ योग गुरु श्री शत्रुहन लाल साहू के मुखारविंद से किया गया 3/10 /2021 रविवार को पतंजलि युवा भारत जिला दुर्ग के द्वारा आयोजित नियमित योग क्लास शिवपुरी जामुल में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें योग प्रशिक्षक श्री शत्रुहन लाल साहू जो कि छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन से पूर्ण प्रमाणिकता वैज्ञानिकता एवं वैदिक रिति से अध्ययन करते हुए जामुन में बच्चों को प्रशिक्षित करते सभी बच्चों को एक -एक गीता का पुस्तक भेंट किया !साथ ही योग जागरण प्रभात फेरी एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी गार्डन में जाकर घास कचरो की साफ सफाई किया साथ ही एक बच्ची के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया इस प्रकार पूरी पारदर्शिता एवं बहुआयामी रचनात्मक कार्य को पतंजलि योग समिति के हमारे शिक्षक गण संपूर्ण समर्पण के साथ प्रतिदिन योगाभ्यास कराते हैं जिसमें मुख्य रूप से हमारे योगाचार्य श्री उमेश कुमार साहू ;रविंद्र साहू ;नूतन साहू, शीतल साहू ,साथ ही जिला वृक्षारोपण प्रभारी टिकेश्वर साहू, बाला देवांगन, देव शरण जंघेल ,सभी हमारे युवा भाई बहन इस रचनात्मक कार्य को प्रतिदिन करा रहे हैं।
To Top