ग्राम पंचायत कसारा में आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन मैचI

ग्राम पंचायत कसारा में आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन मैचI

शशि रंजन सिंह

*आज का मैच बरपारा और बतरा के मध्य खेला गया जिनमे बरपारा की टीम 4-0 से विजयी रही*
सूरजपुर/भैयाथान-कपसरा:-- विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपसरा में आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप राजवाड़े व विशिष्ट अतिथि राहुल जायसवाल उपस्थित रहे उद्घाटन मैच ग्राम पंचायत बरपारा और बतरा के मध्य खेला गया जिसमे दोनो ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बरपारा की टीम ने 4-0 से मैच अपने नाम किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप राजवाड़े के द्वारा खेल प्रमियों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां गया कि फुटबॉल एक महत्वपूर्ण खेल है, यह खेल हार जीत को दरकिनार करते हुए खेल को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहिए दोनों ही टीमों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया वहीं खेल आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रदीप राजवाड़े के द्वारा कहा गया कि मैं इस आयोजन से बहुत खुश हूं और साथ ही निराश भी हूँ क्योंकि ग्राम पंचायत कपसरा का एरिया एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यह डीपलेरिंग एरिया में आने के कारण यहां खेल का मैदान नहीं है हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे फिर भी ग्राम पंचायत के खेल प्रेमियों के द्वारा बहुत ही अच्छा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके लिए कमेटी और खेल प्रमियों को बधाई देता हूँ कि आगे भी इसी तरह आयोजन करते रहे।
आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य अनुज राजवाड़े, संधारी राजवाड़े, हरन राजवाड़े, प्रताप सिंह मरावी, उपसरपंच दुग्गा कन्नीलाल राजवाड़े के साथ, साथ कई सम्मानित सदस्य और सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
To Top