CG :- बल्क मेसेज फ्रॉड... बल्क मैसेज फ्रॉड से रहे कोसों दूर... अगर आप सभी बल्क मैसेज फ्रॉड क्राइम नहीं जानते तो पढ़िए खबर में विस्तार से...-

CG :- बल्क मेसेज फ्रॉड... बल्क मैसेज फ्रॉड से रहे कोसों दूर... अगर आप सभी बल्क मैसेज फ्रॉड क्राइम नहीं जानते तो पढ़िए खबर में विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद// बालोद साइबर पुलिस।।

दोस्तो आज बल्क मेसेज फ्रॉड के बारे में जानेंगे ,बल्क मेसेज का मतलब बहुत सारे लोगो को एक साथ मेसेज भेजना होता है ,इसका प्रयोग कम्पनियां करती है ताकि अपने ग्राहकों को अपने स्कीम के बारे में बता सके।

साइबर अपराधी बल्क मेसेज भेजकर लोगो को ठगी का शिकार बनाते है। ठगी के मैसेज में आपके बैंक का खाता बंद हो जाएगा ,kyc अपडेट करने के नाम पर या आपका सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगा ,लॉटरी लगने , ,बैंक का अकाउंड ब्लॉक हो जाने संबंधी मेसेज भेजे जाते है ।

ऐसे मेसेज के साथ एक लिंक और एक मोबाइल नम्बर अवश्य होता है ,जिसमे हमे कॉन्टेक्ट करना होता है।।।

आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हो एक फ़ाइल ओपन होता है जिसमे आपको एटीएम कार्ड का नम्बर, सी वी वी नंबर भरने को कहा जाता है।और आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है। या लिंक के माध्यम से रिमोट एक्सेस एप्पलीकेशन इंस्टाल करा कर आपके मोबाइल को अपने कंट्रोल में लेकर आपके खाते से रकम निकाल लिया जाता है।

लॉटरी लगने के मैसेज में दिए हुए नम्बरो पर कॉल करने पर ,लॉटरी की रकम आपके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा ऐसा कहकर आपको खाता नम्बर मांगा जाता है ,और रकम डालने से पहले प्रोसेस फीस के रूप में आपसे रकम डलवाकर ठगी की जाती है।।

दोस्तो ऐसे किसी भी मेसेज पर विश्वास न करें ,बैंक संबंधी मेसेज मिलने जैसे खाता बंद होने ,खाता ब्लॉक होने ,एटीएम बन्द होने की स्थिति में अपने बैंक के ब्रांचमेनेजर से मिले ,लॉटरी लगने जैसे लुभवाने मेसेज से बचें उनके खाते में रकम कतई न डालें ,घटना होने पर नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल को रिपोर्ट करें।
To Top