CG :- जिला राजनांदगांव में जन सम्पर्क अभियान के तहत सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का बैठक सम्पन्न...-

CG :- जिला राजनांदगांव में जन सम्पर्क अभियान के तहत सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का बैठक सम्पन्न...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजाराम बनर्जी के कुशल मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला के समस्त सामाजिक बंधुओं के साथ सतनाम भवन में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के उद्देश्यों को लेकर सामाजिक चर्चा परिचर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से सतनामी समाज के ट्रस्ट निर्माण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर मुहिम चलाने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त साथियों का मार्गदर्शन लिया गया है,, सामाजिक एकीकरण हेतु किस प्रकार से प्रयास किया जाए जिससे समाज एक सूत्र में बंध सकें,, इस विषय पर बैठक में उपस्थित सम्मानीय वरिष्ठ बंधुओं से मार्गदर्शन लिया गया,बैठक में उपस्थित आदरणीय डॉ. योगेश्वर जोगी ने जन सम्पर्क अभियान को प्रमुखतः से सभी जिलों में बारी बारी से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने पर जोर दिया,,ताकि लोग एक दूसरे के साथ मानसिक रूप से कनेक्ट हो सके,बैठक में उपस्थित आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ पात्रे सर ने विशेषतः वरिष्ठ एवं युवाओं के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन दिया जिससे किसी भी प्रकार से युवा एवं वरिष्ठ सामाजिक बंधुओ के मध्य मतभिन्नता स्थापित न हो,,आदरणीय प्रो.जी.पी.रात्रे ने समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को एक साथ मिलजुलकर कार्य करनें हेतु प्रेरित किया,जिससे समाज तेजी से विकास कर सकें,अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के उद्देश्यों व आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रमुखतः से प्रकाश डाला,,राजनांदगांव जिला सेवा समिति के संरक्षक श्री पंकज बांधव जी ने प्रदेश स्तर पर पूरी तरह से सभी के साथ मिलजुलकर कार्य करनें हेतु सहमति प्रदान किए,,आज के बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजाराम बनर्जी जी,प्रो. पी.के.दिव्य जी,प्रो. जी.पी.रात्रे,डॉ. योगेश्वर जोगी,डॉ. देशलहरे,सूर्यकुमार खिलाड़ी(जिला अध्यक्ष सतनाम सेवा समिति राजनांदगांव),पंकज बांधव,राजेश चतुर्वेदी,संजय कुर्रे(कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यूथ),संदीप सिरमौर (जिला अध्यक्ष यूथ सतनामी समाज छत्तीसगढ़),रूप कुमार जांगड़े(जिला संयोजक यूथ),विनोद भाई(संभाग अध्यक्ष दुर्ग यूथ),अजय मार्कण्डेय,पुन्नू लाल देशलहरे, जितेंद्र गेन्डरे,आत्मा रात्रे,पंचराम चंदेल,कुलदीपक टण्डन,शंकर देशलहरे,पुनीत,शैलेन्द्र बांधे,हेमेश जांगड़े,क्रमशः क्रमशःउपस्थित रहें बैठक के अंत में महान राजनीतिज्ञ कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
To Top