CG :- महिला - पुरुष डे नाईट प्रो कब्बडी प्रतियोगिता भानपुरी मे आयोजन... छत्तीसगढ़ के इच्छुक खिलाड़ी ले सकते हैं भाग...-

CG :- महिला - पुरुष डे नाईट प्रो कब्बडी प्रतियोगिता भानपुरी मे आयोजन... छत्तीसगढ़ के इच्छुक खिलाड़ी ले सकते हैं भाग...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@कांकेर
महिला - पुरुष डे नाईट प्रो कब्बडी प्रतियोगिता का भानपुरी मे आयोजन किया गया है जो की राज्यस्तर पर होनी है जिसमे आयोजक समिति के अध्यक्ष गजेंद्र , संरक्षक भुनेश्वर ,सचिव कोमल , हरिश, कोषाध्यक्ष मिनेसिह मरकाम ने बताया की प्रो कब्बडी वर्तमान मे खेल को बढावा देने के उद्देश्य से रखा गया है जहाँ महिला पुरुष दोनो का खेल होना है पुरुष वर्ग मे प्रथम इनाम 10001₹ द्वितीय 5001 ₹ तृतीय 3001 ₹चतुर्थ 1501₹ रखा गया है इसी क्रम मे महिला वर्ग मे प्रथम 6001₹ द्वितीय 3001₹ तृतीय 2001₹ चतुर्थ 1001₹ रखा गया है साथ हि दोनो वर्गों के लिए प्रवेश शुल्क 101₹ रखा गया है कुमेश नेताम ने बताया की इस खेल का उदेश्य युवाओं मे खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करना साथ हि खेल से जुड़े रखना है । ग्राम आनंद सिंह सरपंच ने इस पर हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल आयोजन 12.10.2021 से होगी जो की 13.10.2021 तक रखा गया है । जहाँ राज्यस्तर से सभी प्रतिभागी सादर आमंत्रित है ।
To Top