@कवर्धा
कवर्धा में दो गुटों के बीच हुए हिंसक विवाद मामले में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूची जारी की गई है।
3 अक्टूबर को कवर्धा के लोहारा नाका में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद जिले में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई थी। 5 अक्टूबर को विरोध रैली के दौरान हुए तोड़फोड़ को देखते हुए कलेक्टर द्वारा नगर में कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया और कर्फ्यू लागू होते ही पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया। उसी दौरान आदेश के पालन में शुरू हुई गिरफ्तारी की कार्यवाही, जिसमें विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक कार्य में समिल्लित लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई। पुलिस द्वारा इस मामले से जुड़ी वीडियो और सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है। साइबर टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाएं हुए हैं।
कल 8 अगस्त को सर्व समाज प्रमुखों एवं प्रशासन द्वारा नगर में शांति रैली निकाली गई थी जिसके बाद फिलहाल नगर में स्थिति सामान्य है।