@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आज सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ परिवहन आयुक्त महोदय से कोरोना कालखंड के समय से बकाया त्रैमासिक कर को किश्तों में लेने का मांग किए हैं। ज्ञापन पत्र में मांग किया गया है कि कोवीड के कारण ट्रांसपोर्टर इंडस्ट्री पुरी तरह से तबाह हो चुकी है और ट्रक मालिक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। डीजल के दामों में बेतहासा वृद्धि एवं भाड़ा दर में कमी के कारण ट्रकों के किश्त जमा नहीं हो पा रहे हैं तथा त्रैमासिक कर का भुगतान ट्रक मालिक नहीं कर पा रहे हैं।
पुरे प्रदेश में परिवहन उड़नदस्ता दल एवं परिवहन चेकपोस्ट में बकाया कर वसूली के लिए ट्रकों को रोक दिया जा रहा है जिसके कारण ट्रक मालिक भयभीत हैं और ट्रकों को खड़ा कर दिए हैं जिसके कारण ट्रक मालिकों एवं ड्राइवरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इन्ही कारणों से बकाया कर को किश्तों में लेने का आग्रह किया गया है तथा ब्याज में छुट की मांग की गई है। ज्ञापन पत्र को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सी एल देवांगन जी के माध्यम से आयुक्त महोदय को भेजा गया है । यह जानकारी ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के द्वारा दिया गया है।