@बालोद
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के दमदार छात्र नेता देवेन्द्र कुमार साहू ने विगत कई वर्षों से बालोद महा विद्यालय में एलएलएम की मांग करते आ रहे हैं और आज छात्र नेताओ ने महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र ढीमर के साथ इस वर्ष चौथी बार शिक्षा मंत्री नाम से संजारी विधायक को ज्ञापन सौंपकर बालोद महाविद्यालय एलएलएम की कक्षा प्रारंभ करने हेतु मांग रखी उन्होंने बताया कि एलएलबी विगत कई वर्षों संचालित है जिसमें 240 स्टूडेंट अध्यनरत है कमल कांत देसलहरे ने बताया की एलएलबी के बाद आगे पढ़ाई के लिए अन्यत्र दूर दराज के स्थानों में जाना पड़ता है जिससे गरीब मध्यम वर्ग के छात्रों को आगे पढ़ाई के लिए तकलीफ का सामना करना पड़ता है इसलिए आज इस वर्ष चौथी बार एलएलएम लिए शिक्षा मंत्री नाम से विधायक जी को ज्ञापन सौंपा और संवेदनशील हमारे विधायक जी ने कहा कि वे इस मामले में उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर इस कार्य को पुरा कराने की पूरी कोशिश करेगे इस कार्य के लिए हुकुम ठाकुर कन्हैया लाल विश्वकर्मा लेखराज साहू ढालेस्वर दास मानिकपुरी का सहयोग रहा।