@सरगुजा//अविनाश यादव।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी के बस्तर में हुए चिन्तन शिविर को भाजपा का चिन्ता शिविर निरूपित किया है।
राजेश दुबे ने कहा कि बस्तर में सम्पन्न हुए भाजपा के चिंतन शिविर में भाजपा इस बात पर चिंता कर रही थी कि तीन सालों में भाजपा के सांसदों ने एवं छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नहीं किया यहां तक कि करोना काल मे भी छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया।
राजेश दुबे ने आगे कहा कि संभवतः इसी बौखलाहट में भाजपा की छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी पुण्डेश्वरी जी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय भूपेश बघेल सरकार एवं कॉंग्रेस पार्टी पर थूंक कर बहा देने वाली अनर्गल अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर दी उ पुण्डेश्वरी जी का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन और छत्तीसगढ़ के एक लाख अस्सी हजार छत्तीसगढ़ियों के प्रति उनके घृणा एवं नफरत को दर्शाता है यह छत्तीसगढ़ियों का अपमान है।नफरत की राजनीति भाजपा की रीति नीति में रचा बसा है, पूरा छत्तीसगढ़ पुण्डेश्वरी जी के उक्त बयान का निंदा कर रहा है।
राजेश दुबे ने पुण्डेश्वरी जी को आगाह किया कि छत्तीसगढ़ में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी, छत्तीसगढ़िया लोग प्रेम और सौहाद्र से रहने वाले लोग हैं।