Balrampur : कुशवाहा एकता महासभा समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न...

Balrampur : कुशवाहा एकता महासभा समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न...

@वाड्रफनगर//कमल चंद साहू।। 
बलरामपुर जिले मे ब्लॉक स्तरीय कुशवाहा एकता महासभा समाज की बैठक कई  सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा के साथ कुशवाहा समाज को मजबूत और सशक्त बनाने में युवाओं में बड़े जोर शोर के साथ उत्साह देखा गया। कुशवाहा एकता जिंदाबाद के नारे के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर  में ब्लॉक स्तरीय युवा कुशवाहा एकता महासभा समाज शनिवार को शिव शक्ति लाँज में रखा गया था जहां युवाओं की भागीदारी जबरदस्त थी कार्यक्रम  पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान चंद कुशवाहा, वरिष्ठ परशुराम कुशवाहा, केशव लाल कुशवाहा ,जानकी कुशवाहा कि उपस्थिति में किया गया। युवा कुशवाहा में जमकर उत्साह देखा गया और ग्रामीण स्तर की समाजिक बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति बनाईगई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान चंद कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले हमारे कुशवाहा समाज युवाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी कार्य को करने के लिए युवाओं में जो उत्साह और ताकत होती है वह बहुत बड़ी ताकत होती है इसलिए समाज के युवाओं से आग्रह है कि सबसे पहले नशा मुक्त हो साथी हम अपने घर के सभी सदस्यों को सुधारें अपनी कमियों को देखें इसके बाद ही दूसरे की गलती को देखा जाए और दूर करने का प्रयास किया जाए। जब हम सुधरेंगे हमारा घर परिवार सुधरेगा,हमारा पडोसी सुधरेगा, तभी हमारा समाज सुधरेगा। अवश्य हमारे समाज मे फैली समाजिक कुरीतियां जैसे नशा, मुक्त समाज का निर्माण होगा  और हमारा कुशवाहा समाज सशक्त और मजबूत होगा युवाओं में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है निश्चित रूप से हमारा समाज नशा मुक्त और  सशक्त समाज बनेगा आप सभी कार्यक्रम सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।


अपने संबोधन में वरिष्ठ केशवलाल कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारा समाज हर प्रकार की संभावनाओं से मजबूत है पर हमें एक होकर कार्य करने की जरूरत है सहयोग की भावना रखें, एक दूसरे के साथ मिलजुल कर चलें और संगठन, एकता में जो ताकत होता है उस समाज के लोग सशक्त और समृद्ध साली होते हैं कोई व्यक्ति परेशानी में है उसे सभी मिलकर सहयोग करें, निश्चित रूप से यह समाज के लिए उठाए गए कदम सेवा की भावना से किए गए कार्य से समाज ऊपर उठेगा और सभी अपने बच्चों को बड़ों का आदर सम्मान की भावना को सिखाएं यही बच्चे बड़े होकर समाज को देश को मजबूत निर्माण करेंगे ,बच्चे ही समाज का देश का भविष्य होता है बच्चों के शिक्षा पर जोर दिया जाए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा साथी जो महिलाओं की भागीदारी समाज में कम है उन्हें बालिकाओं को उचित शिक्षा दिलाने का प्रयास करें तभी हमारा समाज मजबूत और सशक्त होगा। अंत में युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा युवा देश की  पीढ़ी आने वाले कल का भविष्य होता है निश्चित रूप से युवाओं का जोश जिस तरह समाज को एकजुट करने में दिख रहा है जरूर समाज हमारा मजबूत होगा और कुशवाहा एकता समाज आगे बढ़ेगा इसी तरह कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें कई बिंदुओं पर चर्चा की कि समाज में दहेज प्रथा को समाप्त किया जाए, साथही बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया जाए।

बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें उनका आशीर्वाद लें असहाय लोगों का सहयोग करें। किसी भी समाज के प्रति द्वेष भावना को भूल कर भाईचारे के साथ मिलजुलकर कार्य करना है किसी जाति धर्म का भेदभाव नहीं करना है  एक सूत्र में होकर कार्य करें सभी जाति के असहायओं का सहयोग करें हमारा समाज और देश सशक्त होगा तभी हम सफल होंगे तभी सभी का जीवन सार्थक होगा । वरिष्ठ परशुराम कुशवाहा ने कहा की बिना भेदभाव किसी भी जाति धर्म का हो सभी के साथ मिलजुल कर सहयोग की भावना से मिलकर कार्य करें तभी हमारा जीवन सार्थक होगा तभी हमारा समाज का नाम रोशन होगा।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा साथी जानकी कुशवाहा, राम कुमार कुशवाहा ,रामविलास कुशवाहा ,संजय कुशवाहा , सियाराम कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा ,संजय कुशवाहा, रूप चंद कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा का योगदान रहा, कार्यक्रम में उपस्थित बेचन राम कुशवाहा, किशोरी लाल कुशवाहा,सदानंद कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा ,प्रेम लाल कुशवाहा, त्रिलोकीनाथ कुशवाहा अर्जुन कुशवाहा बलरामपुर से दिनेश कुशवाहा सुदामा कुशवाहा, महिलाओं में श्रीमती आशा कुशवाहा श्रीमती कुसुम लता कुशवाहा कांति कुशवाहा प्रमिला से सैकड़ों की संख्या में युवा कुशवाहा उपस्थित थे।
To Top