गर्लफ्रेंड की शादी से टूटा ब्वॉयफ्रेंड... 200 सीढ़ियां चढ़कर पुलिस नें बचाई जान...

गर्लफ्रेंड की शादी से टूटा ब्वॉयफ्रेंड... 200 सीढ़ियां चढ़कर पुलिस नें बचाई जान...

@पालघर//इंटरनेट डेस्क।। 
गर्लफ्रेंड की किसी दूसरे शख्स से शादी को ब्वॉयफ्रेंड बर्दाश्त न कर सका. इस घटना ने उसे इतना ज्यादा तोड़ दिया कि वो अपनी जान देने के फैसला कर बैठा और पहाड़ी पर चढ़ गया। 

हालांकि इससे पहले कुछ अनहोनी होती, किसी ने पुलिस को सुसाइड की सूचना दे दी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया. महाराष्ट्र के पालघर का मामला पूरा मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले का है जहां पुलिस ने गर्लफ्रेंड के किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने से परेशान 27 वर्षीय कारोबारी को समय रहते आत्महत्या करने से रोक लिया. यह जानकारी अधिकारी ने रविवार को दी। 

उन्होंने बताया कि युवक शनिवार की सुबह आत्महत्या करने के इरादे से वसई (पूर्व) की पहाड़ी पर चढ़ा था, लेकिन समय रहते कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। 

200 सीढ़ियां चढ़कर बचाई जान इसके बाद पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और कम से कम 200 सीढ़ियां चढ़कर युवक के पास पहुंचे और उसे आत्महत्या करने का इरादा छोड़ने के लिए राजी किया. इस तरह से युवक की जान बच गई. फिलहाल पुलिस ने युवक को राजी की उसके घर पर पहुंचा दिया है. अभी वो अपने परिवार से साथ है।
To Top