आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य पर फ्रीडम रन 2.0...

आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य पर फ्रीडम रन 2.0...

@कांकेर//अविनाश यादव।। 
नेहरू युवा केंद्र कांकेर एवं एन. एस .एस के संयुक्त तत्वधान में कांकेर जिले में विशाल रैली निकाली गई, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 744 जी लो में भारत के आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत हमारे कांकेर के शहर मेंफिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन रखा गया है । या उत्सव नेहरू युवा केंद्र कांकेर तथा कांकेर जिला एन. एस .एस मिलकर आयोजित कर रहे हैं । दिनांक 18 -09- 2021 कार्यक्रम स्थान शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर में 8:00 बजे रखा गया है। कार्यक्रम विशेष में नरहरदेव मैदान से ले कर सासिकुमार देव हॉस्पिटल कांकेर तक 350 बच्चों की रैली निकाली गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री मोहन मंडावी संसद एवं छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव एवं हमारे कांकेर के लोक प्रिय विधायक शिशुपाल शोरी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव जिला प्रशासन पदाधिकारी जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जिला पुलिस अध्यक्ष सुलभ सिन्हा कांकेर एनसीसी कंपनी कमान अधिकारी एक के आहूजा राज्य एन एस एस प्रमुख श्री समरेंद्र सिंह बस्तर यूनिवर्सिटी एन.एस.एस .समन्वयक अधिकारी श्री डीएल पटेल साथ ही जिला कार्यालय नेहरू युवा केंद्र कांकेर पदाधिकारी जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक आनंद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री राम सुजीत मिश्रा जी पीजी कॉलेज कांकेर के प्रोफेसर डॉक्टर जय सिंह सूचना प्रशासन विभाग से सुश्री स्वता शर्मा विष्णु प्रसाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर से खेल अधिकारी श्री आनंद खान भारतीय स्टेट बैंक के आला अधिकारीसीकेपी एक का आदि समस्त कांकेर जिला के स्कूल कॉलेज के शिक्षक गण उपस्थित थे। 
इस कार्यक्रम की शुरुआत मोहन मंडावी शिशुपाल सॉरी हेमंत ध्रुव जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन 2.0 विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में कांकेर जिले के समस्त स्कूल कॉलेज ग्रामीण शहरी युवाओं युक्ति एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही नेहरू युवा केंद्र कांकेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक इस रैली में उपस्थित होकर अपना योगदान दिया रैली के पश्चात लोक कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम वालों द्वारा भारत के आजादी थीम पर नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। 


साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा भारत की आजादी थीम पर स्वतंत्र सेनानियों का भारतीय संस्कृति पोशाक धारण किए हुए थे जिसमें महात्मा गांधी भारत माता को मुख्य रूप से संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम प्रस्तुत किया था कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति  चिन्ह एवं मटके मैं तुलसी का पौधा भेंट किया गया समस्त 350 बच्चों कार्यक्रम में बच्चों उत्साहवर्धन हेतु टी - शर्ट केप दिया गया अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने युवाओं एवं बच्चों का अहम योगदान हेतु कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
To Top