Bishrampur : वार्ड क्रमांक 10 में हर्षोल्लास के साथ की गई भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना...

Bishrampur : वार्ड क्रमांक 10 में हर्षोल्लास के साथ की गई भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना...

@विश्रामपुर//अविनाश यादव।। 
विश्रामपुर कोयलांचल क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तों द्वारा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा जगह जगह पर स्थापित की गई भक्तजनों द्वारा कोविड-19 को देखते हुए पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन पर सेनीटाइजर मासक सोशल डिस्टेंसिंग सभी नियमों का पालन करते हुए हर पंडाल में पूजा अर्चना की गई वार्ड क्रमांक 10 में महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह के द्वारा चबूतरा में गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना वार्ड वासियों द्वारा मनाया गया युवा साथियों ने भी बढ़-चढ़कर पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी बनाया और डांस प्रतियोगिता और बहुत सी प्रतियोगिता  मे सब ने बढ़ चढ़ के भाग लिये सब को पुरष्कार दे के सम्मान क्या और  कमेटी के सभी  बच्चो को गमछा दे के सम्मान आभार किया मेरे दुआर सभी बच्चों को पुरष्कार दिये गये एक अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। 
ज्योति सिंह मायक सिंह ऋतिक पात्ररो जित सिंह हरषि सिंह ढुल्लू सिंह जश्मीट सिंह रितेश दस जस्सी सिंह मयंक राजपूत आयुष्मान सिंह कृष यादव कृष्णा असवाल वर्षा सिंहअमृतपाल सिंह आशुतोष शर्मा राहुल शर्मा वर्षा सिंह ख़ुशी मुसी पूजा प्रिंक बेबी सृस्टि सिंह  अन्ये लोग सामिल थे
To Top