ओजोन परत संरक्षण दिवस पर दमदार भाषणों से सुमित साहू ने किया प्रदर्शन...I

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर दमदार भाषणों से सुमित साहू ने किया प्रदर्शन...I

@छत्तीसगढ़//अविनाश यादव।। 
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा  कक्षा 12वीं अ के छात्र हैं इस कार्यक्रम में विद्यार्थी ने भाग लिया व सभी शिक्षक शामिल थे।

सुमीत साहू ने विचार व्यक्त किया ओजोन(Ozone) एक हल्के नीले रंग की गैस होती है जो आक्सीजन के तीन परमाणुओं (O3) का यौगिक है. ओजोन परत सामान्यत: धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है. यह गैस सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है।
ओजोन परत में नुकसान पहुंचने से खतरे :

ओजोन परत बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी (अल्ट्रा वायलेट) किरणों से हमारी रक्षा करती है. यदि ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है तो मनुष्य में त्वचा से जुड़ी तमाम बीमारियां हो सकती हैं.
ओजोन परत के बिना हम जिंदा नहीं रह सकते क्योंकि इन किरणों के कारण कैंसर, फसलों को नुकसान और समुद्री जीवों को खतरा पैदा हो सकता है और ओजोन परत इन्हीं पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है।
To Top