AICTE का बड़ा फैसला... अब छात्र- छात्राएं दो तीन किस्तों में जमा कर सकते हैं कॉलेज फीस... कॉलेज प्रशासन अभिभावकों को नहीं बना सकते दबाव

AICTE का बड़ा फैसला... अब छात्र- छात्राएं दो तीन किस्तों में जमा कर सकते हैं कॉलेज फीस... कॉलेज प्रशासन अभिभावकों को नहीं बना सकते दबाव

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ नई दिल्ली

AICTE की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अभिभावकों को किस्तों में फीस जमा करने की राहत कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. अब कॉलेजों में सालाना और सेमेस्टर फीस एक साथ लेने के बजाय तीन से चार किस्तों में अभिभावक जमा कर सकेंगे. कोई भी कॉलेज एकमुश्त फीस के भुगतान के लिए अभिभावकों पर दबाव भी नहीं बनाएगा।


 इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. रविवार को एक आदेश जारी करते हुए AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अभिभावकों को सेमेस्टर की फीस किस्तों में जमा करने की राहत दी है. नियमों का पालन कराया जा सकें, इसलिए  AICTE ने सभी कॉलेजों को आदेश भी जारी कर दिया है. 

AICTE की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अभिभावकों को किस्तों में फीस जमा करने की राहत कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. अब कॉलेजों में सालाना और सेमेस्टर फीस एक साथ लेने के बजाय तीन से चार किस्तों में अभिभावक जमा कर सकेंगे. कोई भी कॉलेज एकमुश्त फीस के भुगतान के लिए अभिभावकों पर दबाव भी नहीं बनाएगा.

एआईसीटीई की तरफ से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक हालात ठीक न होने से अभिभावकों पर दबाव डालना सही नहीं है. कॉलेज छात्रों तक इस राहत की जानकारी पहुंचानी होगी. कॉलेज प्रबंधन अपनी वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करने के साथ छात्रों के मोबाइल व ई-मेल पर इसकी सूचना भेजें.

शिक्षकों को नौकरी से नहीं हटाने का भी निर्देश
कोई भी कॉलेज महामारी के दौरान शिक्षकों की सेवाएं समाप्त नहीं कर सकता. पूरा वेतन समय पर देना अनिवार्य है. किसी शिक्षक की सेवाएं समाप्त की गई हैं, तो उस आदेश को वापस लेना होगा. अगर कोई भी कॉलेज शिक्षकों को नौकरी से निकालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


To Top