नए थाना प्रभारी का NSUI नेता अजीत कोसले एवं NSUI नया रायपुर के साथियों ने किया स्वागत...-

नए थाना प्रभारी का NSUI नेता अजीत कोसले एवं NSUI नया रायपुर के साथियों ने किया स्वागत...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
राखी थाना के नए थाना प्रभारी श्री कृष्णचंद्र सिदार ने सोमवार को राखी थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान एनएसयूआई के रायपुर संभाग संयोजक अजीत कोसले ने अपने साथियों के साथ नए थाना प्रभारी श्री कृष्णचंद्र सिदार का शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया एवं क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द छाप मार कार्यवाही करने का आश्वासन दिलाया।
जिसमें प्रमुख रुप से NSUI के प्रदेश संयोजक असलम मिर्जा खान, जोगेंदर टंडन, विपिन टंडन ,भुपेंद्र यादव एवं नवा रायपुर NSUI के युवा साथी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
To Top