चिटफंड से संबंधित प्राप्त आवेदन की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ीI

चिटफंड से संबंधित प्राप्त आवेदन की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ीI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर:  कार्यालय कलेक्टर आदेशानुसार जन सामान्य, निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन प्राप्त करने एवं तत्सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आदेशित किया गया है। आदेश मे आंशिक संशोधन करते हुए जिला अंतर्गत जन सामान्य, निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन प्राप्त करने हेतु उक्त अवधि को कार्यालयीन दिवसों में 20 अगस्त 2021 तक की अवधि के लिए बढ़ाया गया है।

  समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने जनपद क्षेत्रांतर्गत जन सामान्य, निवेशकों से चिटफंड से संबंधित प्राप्त आवेदन, सूची सहित तत्काल इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
To Top