सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय के निर्देशन में जिला सूरजपुर के विकासखंड ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान, प्रेमनगर के सभी प्राथमिक शाला में दर्ज बच्चों के लिए समर्थ संस्था व यूनिसेफ के द्वारा चलाये जाने वाले ‘‘सीख कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत उन्मुखीकरण आयोजित किया गया। सीख कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री दीपक गोस्वामी व सहयोगी दीपक बागरी द्वारा उपस्थित सभी संकुल समन्वयकों को आगामी दिवसों में सीख कार्यक्रम हेतु किस प्रकार से कार्ययोजना का निर्धारण करना इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर श्री आलोक सिंह एवं विकासखंड स्रोत अधिकारी श्री राजेश कुजूर के नेतृत्व में 13 संकुल के समन्वयकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सीख कार्यक्रम संचालन के उद्देश्य प्राथमिक शाला में बच्चों के बीच सीखने, सिखाने के रोचक गतिविधियां सामुदायिक स्तर में सीख मित्रों के सहयोग से क्रियान्वयन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।
संकुल समन्वयकों द्वारा फिड बैक-
उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सीख कार्यक्रम के माध्यम से नई पहल का स्वागत किया गया व कार्यक्रम में पूर्णतः सहयोग करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मिल कर कार्य करने के लिए सहमति भी जताया गया।